रायपुर – दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यों के मद्देनज़र एवं भीड़ -भाड़ को कम करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 17321/17322 वास्कोडिगामा-जसीडीह जंक्शन–वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परवर्तित कर सिकंदराबाद स्टेशन के स्थान पर चर्लपल्ली होते हुए चलेगी । दिनांक 09 मई, 2025 को वास्कोडिगामा चलने वाली 17321वास्कोडिगामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन एवं दिनांक 15 मई, 2025 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह–वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चर्लपल्ली रेलवे स्टेशन होकर रवाना होगी ।
इस गाड़ी विस्तृत विवरण इस प्रकार है :- गाड़ी संख्या 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस वास्कोडिगामा से 04.30 बजे रवाना होकर चर्लपल्ली आगमन 23.30 बजे एवं प्रस्थान 23.40 बजे अपने गंतव्य जसीडीह जंक्शन 07.10 बजे पहुँचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा से गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह जंक्शन–वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस जसीडीह जंक्शन से 13.10 बजे रवाना होकर चर्लपल्ली आगमन 18.15 बजे एवं प्रस्थान 18.25 बजे अपने गंतव्य वास्कोडिगामा 14.55 बजे पहुँचेगी।