ट्रैलर चालक की संदिग्ध हालत में मिली लाश, पेट और चेहरे क्षत-विक्षत

रायगढ़। सारडा माईंस के ट्रैलर पार्किंग में एक ड्रायवर की लाश देखी गई। जिससे अन्य लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जूट गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड गारे पेलमा के करवाही बजरमुड़ा स्थित ट्रैलर पार्किंग में एक ट्रैलर चालक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश देखी गई। जिसके बाद आसपास के अन्य ड्रायवरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की। जहां उसकी पहचान मध्यप्रदेश का रहने वाला विजय कुमार के रूप में हुई।

इसके बाद उसके साथी ड्रायवरों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि रात में शराब पीने और खाना खाकर अपने ट्रैलर से नीचे उतरा था। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है वह शराब के नशे में गिरा होगा और अज्ञात वाहन के कुचलने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसके पेट और चेहरे में वाहन के कुचलने जैसा नजर आ रहा है। हांलाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि होने की बात कही जा रही है। फिलहाल मामले में शव का पंचनामा कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *