बिहार: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शिकनपुर गांव की चार लड़कियां गुरुवार को यज्ञ देखने ज्येष्ठगोनाथ मंदिर जा रही थीं. रास्ते में चांदन नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. नहाने के दौरान चारों लड़कियां नदी की गहराई में जाने से डूबने लगीं. शोर सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत बचाव अभियान चलाया. इस दौरान काजल कुमारी (पिता: सुभाष यादव) और अनिशा कुमारी (पिता: पांडव यादव) को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया|
दोनों को अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. राखी कुमारी और निशा कुमारी को भी काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. प्रशासन की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे| स्थानीय युवकों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराएगा। मासूम बच्चियों की मौत से शिकनपुर गांव में कोहराम मच गया है। परिवार और ग्रामीण गहरे शोक में हैं। मृतक बच्चियों के घर में मातम पसरा है और पूरे गांव में गम का माहौल है।