मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के ग्राम लाड़कुई में देर रात एक घर में अचानक आग लग गई। इस आगजनी से घर में बंधे चार मवेशी (गौवंश) जिंदा जल गए और वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची पर आग पर काबू पाया तब तक सारा सामान जल चुका था।
जानकारी के अनुसार घटना बुधनी के भेरूंदा ब्लाक के ग्राम लाड़कुई की है जहां अज्ञात कारणों से देर रात पशु स्थल में आग लग गई, जिससे चार गौवंश जलकर मर गए। धनपाल महेश्वरी के पशु बांधने के कोठार में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि लपटें दूर से दिखाई पड़ रही थी। आग से मवेशी के अलावा भूसा और कृषि यंत्र जलकर खाक हो गया है। दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने आग से हुए नुकसान जायजा लिया और हर संभव सरकारी मदद दिलाने की बात कही है।