दर्दनाक हादसा,कार डंपर से टकराई, 4 लोगों की मौत

वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया।सभी लोग मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए गए थे। दर्शन पूजन कर लौटते समय उनकी कार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा में सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।हादसे में वाराणसी के रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 12 वर्षी एक बेटा गंभीर रूप से घायल है। घायल बेटे को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वाले सभी लोग वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के बजरंग नगर कॉलोनी के रहने

वाले बताए जा रहे हैं।। पुलिस का कहना है कि मरने वालों की डेड बॉडी कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।मंडुआडीह थाना क्षेत्र के बजरंग नगर कॉलोनी के रहने वाले दीपक पांडेय अपने परिवार के साथ बुधवार को कार से मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए गए थे। परिवार के सभी लोग माता रानी का दर्शन कर गुरुवार सुबह में घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े डंपर में उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार में सवार 35 वर्षीय दीपक कुमार पांडेय, उनकी 32 वर्षीय पत्नी उर्मिला पांडेय, उर्मिला की मां 55 वर्षीय फूल केसरी देवी और लहरतारा निवासी 28 वर्षीय अर्पिता पत्नी सुरेश की मौत हो गई। इसके अलावा दीपक का 12 वर्षीय बेटे शिवांश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला की भी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक वाराणसी के मंडुआडीह और लहरतारा के रहने वाले हैं। परिजनों को सूचना देकर शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *