रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल में सुधार सहित आवश्यक सुधार कार्य से यातायात सुगम और सुव्यवस्थित हुआ। इसका लाभ प्रतिदिन हजारों लोगों को मिल रहा है।
कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन, निगम तथा यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शंकर नगर चौक में ट्रैफिक सिग्नल, चौड़ीकरण, रायपुरा चौक, महिला पुलिस थाना चौक, पचपेड़ीनाका चौक में सुधार कार्य कराए गए है।