Traffic police ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने जारी किया दिशा-निर्देश

धमतरी। यातायात पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा द्वारा 10.06.2024 को यातायात में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों का बैठक लिया गया। बैठक में शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व स्कूलों में सचालित होने वाले वाहन जैसे बस, आटो, मैजिक, स्कूल वेन आदि का स्कूली छात्र-छात्राओं को सुरक्षित आवागमन एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराये जाने हेतु परिवहन विभाग के साथ संयुक्त रूप से जिला परिवहन कार्यालय भोयना में 14.06.2024 को प्रातः 10:00 बजे वाहन चेकिंग, वाहन चालको का स्वास्थय परीक्षण एवं यातायात कार्यशाला का आयोजन कराये जाने निर्देशित किया गया।

वर्षा ऋतु में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उ‌द्देश्य से सर्वाधिक दुर्घटनाजन्य स्थल का चिन्हांकन कर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किये जाने जैसे गति नियंत्रण हेतु रोड स्टापर लगाना, मार्ग के किनारे पेंड़ों में रेडियम रिफलेक्टर टेप, अंधे मोंड़ों के आस-पास की झाड़ियों की साफ-सफाई कराने के साथ ही मार्ग में बैठे रहने वाले अवारा मवेशियों को मार्ग से हटाने उपाय किये जायेगें, जिससे वर्षा ऋतु में होने वाले सड़क दुर्घटना से बचाव होगी।

शहर के यातायात को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु निरंतर पैदल पेट्रोलिंग कर नोपार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही, मार्ग के किनारे दुकान ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को हटाने, मार्ग के किनारे लगे दुकान के सामानों, विज्ञापन बोर्ड को दुकान अंदर कराने, बड़ी वाहनों से हो रही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने भारी मालवाहक वाहन चालकों का नियमित चेकिंग करने, रांग साईड चलने वालों को समझाईश देकर कार्यवाही करने, एवं यातायात नियमों का पालन कराने दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक के उपरांत यातायात के मालखाना का निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा उपकरणों के सही रख रखाव एवं बंद या खराब पड़े मरम्मत करने योग्य उपकरणों की मरम्मत कराने एवं पैसे उपकरण जों मरम्मत योग्य नही है का कंडमनेशन की कार्यवाही कराने माल मुंशी को निर्देशित किया गया। यातायात पुलिस आमजन, वाहन चालकों से अपील करती है कि शराब सेवन कर वाहन न चलाये, रांग साईड वाहन न चलावें, याताात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *