रायपुर। पिछले 24 घंटे से बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा में कई सड़क मार्ग बंद हो गये हैं। मौसम विभाग ने 18 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक 10 सेंटीमीटर बारिश धमतरी जिले के बेलरगांव में दर्ज की गई।
इसके अलावा बीजापुर, गंगालुर में 7-7 सेंटीमीटर एवं पेंड्रा में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा दर्जनों अन्य स्थानों पर 1 से लेकर 4 सेंटीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर- पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। अगले दो दिनों में इसके उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है।