खमतराई रेलवे फाटक में आवागमन बंद, रोड ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें

रायपुर। समपार फाटक क्रमांक 417 (कि.मी. 826/ 36 – 38) रेल पथ में डाउन लाइन में दिनांक 01.03.2025 को सुबह 08:00 बजे से दिनांक 05.03.2025 रात 08:00 बजे तक सड़क यातायात का आवागमन बंद रहने की घोषणा रेलवे द्वारा दिनांक 27 फरवरी, 2025 को फाटक पर सूचना लगाकर एवं विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से खबरों का प्रकाशन हेतु प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आम जनता को सूचित किया गया है। राहगीरों को फाटक बंद होने के दौरान आवागमन में परेशानी ना हो इस हेतु रोड ओवर ब्रिज की सुविधा भी वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध है। खमतराई समपार फाटक पर आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण समपार फाटक से वाहनों का आवागमन ना होकर रोड ओवर ब्रिज के द्वारा आसानी से आवागमन हो रहा है।

रेल परिचालन एवं यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से फाटकों पर रेल मरम्मत कार्य नितांत आवश्यक होता है प्रत्येक निश्चित अवधि के दौरान रेल परिचालन की सेफ्टी के आवश्यक मापदंडों को बनाए रखने के लिए रेलवे द्वारा ऐसा किया जाना अति आवश्यक हो जाता है। रेल परिचालन निर्बाध रूप से चला रहे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा जा सके के लिए सभी संरक्षण मापदंडों के अनुरूप संपर्क पथ को पर मरम्मत कार्य किया जाता है। समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं ।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *