ट्रैक्टर चालक ने लगाया मौत का ब्रेक, ट्रेलर गाड़ी ने बाइक को रौंदा, दो की गई जान

रायगढ़। दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही बाइक पर सवार दो लोग भी घायल हो गए। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पहली घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। ग्राम भेड़ीमुड़ा का रहने वाला महेश एक्का 36 साल अपनी पत्नी जसिंता एक्का व पुत्र विकास के साथ बाइक पर सवार होकर तेंदूपारा किसी काम से आया था। इसके बाद पत्नी व बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर रायगढ़ जा रहा था। तभी चैरंगा-पतरापारा के बीच मेन रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त ठोकर मारकर फरार हो गया।

इससे महेश, जंसिता व उसका बेटा बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों को मामले की जानकारी हुई, तो पुलिस को सूचना दी गई। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान महेश एक्का की मौत हो गई। घायलों का ईलाज जारी है। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दूसरी घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। ग्राम बरपाली निवासी समयलाल सारथी 59 साल शनिवार को अपनी मां से मिलने सराईभद्दर गया था। इसके बाद कल दोपहर में समयलाल बाइक पर सवार होकर वापस बरपाली आ रहा था।

तभी अमलीभौना के पास NH रोड पर सामने चल रही ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे समयलाल सारथी बाइक समेत ट्रेक्टर के पीछे टकरा गया। घटना से समयलाल के चेहरे, सिर में गंभीर चोट पहुंची। इसके बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक्टठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *