गर्मी का टॉर्चरः Heat Wave से तीन राज्यों में 15 की मौत, देश के 7 राज्यों में आसमानी आग बरसने का अलर्ट जारी

देश के राज्यों में पिछले 10 दिनों से झुलसाने वाली गर्मी (heat wave in india) पड़ रही है। गर्मी का सबसे ज्यादा असर उत्तर और पश्चिमी-मध्य भारत में देखने को मिल रहा है। Heat Wave से तीन राज्यों में 15 की मौत (15 died due to heat wave) हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों में अकेले राजस्थान (Rajasthan) में लू और गर्मी की वजह से 9 की मौत हो चुकी है। इधर मौसम विभाग (weather department) ने देश के 7 राज्यों में आसमानी आग बरसने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में अगले 5 दिन ऐसे ही हालात रहेंगे। इन राज्यों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 मई की रात सबसे गर्म रातों में से एक रहने की संभावना जताई है।

राजस्थान में लू और गर्मी की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई। बालोतरा और जालौर जिलों में चार-चार और जैसलमेर में एक व्यक्ति की जान चली गई है। बाड़मेर में तापमान लगातार दूसरे दिन 48 डिग्री के पार रहा। यहां तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंच गया। जैसलमेर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जालौर में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

केंद्रीय जल आयोग (CWC) के अनुसार, पिछले सात दिनों में, भारत के 150 प्रमुख जलाशयों में जलस्तर पांच सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर कम हो गया है। कई इलाकों में पानी की सप्लाई पर असर पड़ा है।

केरल में मानसून पूर्व बारिश से 7 की मौत

वहीं, प्रचंड गर्मी की वजह से हरियाणा में दो और मध्य प्रदेश में चार लोगों ने जान चली गई है। इसके अलावा केरल में मानसून पूर्व बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ और बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *