शौचालय की गिरी दीवार, मासूम की दर्दनाक मौत

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शौचालय की दीवार गिर गई। हादसे में एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टॉयलेट की छत और सेप्टिक टैंक septic tank की दीवार गिरी है। मलबे में दबने से बच्चे की जान चली गई। पूरा मामला सिटी कोतवाली के कुंडा गांव का है। जानकारी के मुताबिक बच्चे का नाम आकाश मांडवी, पिता सूरजु मांडवी है, जो कि 5वीं कक्षा का छात्र था।

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण कई जगहों पर पुराने और कमजोर ढांचे गिरने का खतरा बना हुआ है। कोंडागांव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में सावधानी बरतें। टूटे-फूटे मकान के ढांचे के पास न जाएं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *