शिवरीनारायण — जांजगीर चाँपा जिले के शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद में आज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविघालय का घेराव कर दिया,कार्यकर्ता एवं छात्र कॉलेज परिसर में घंटो बैठे रहे और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की,घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस बल को भी कालेज में तैनात कर दिया गया था,एबीवीपी के 13 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप महाविघालय में विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करना , कालेज को स्नातकोत्तर कालेज का दर्जा प्रदान करना महाविघालय के चारो तरफ शीघ्र बाउंड्री वाल का निर्माण कराना , गर्ल्स कामन रूम की व्यवस्था करना, कॉलेज में सीटो की संख्या बढ़ाना,कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओ को दूर करना, छात्रों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर रोक लगाना सहित अन्य कई मांगे है । घंटो चले इस प्रदर्शन के बाद क्षेत्र की तहसीलदार मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं की मांग एक हफ्ते में पूरी करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन शांत हुआ साथ ही एबीवीपी के कार्यकत्ताओं ने प्रशासन को यह स्पष्ट चेतावनी दी है कि उनकी मांग को एक सप्ताह में पूरा नही किया गया तो वे उग्र आन्दोलन करेंगे ।