तिल्दा नेवरा।
छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18(1) के तहत तिल्दा नेवरा विकास योजना 2031 (प्रारूप) का प्रकाशन नगर पालिका सभागार में आज किया गया।
नगर पालिका कार्यालय तिल्दा के सभागार में छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश से सहायक संचालक रोजी सिन्हा, कमला सिंह, मेघा चावड़ा, उपअभियंता केरकेटा, सहायक मानचित्र कार्य नेताम, वरिष्ठ सोज सहायक हेमा सिंह, ललिता बघेल, योगिता राजपूत, किरण गुप्ता, रेणु एस कुमार, सविता वर्मा आदि उपस्थित थे जिन्होंने बारीकी से पूरी जानकारी दी।
साथ ही बताया कि उक्त प्रकाशन के संबंध में 30 दिवस तक आपत्ति दर्ज करा सकते है। आपत्ति दर्ज नगर पालिका तिल्दा नेवरा, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, संभागायुक्त कार्यालय रायपुर व कलेक्ट्रेट रायपुर में कराया जा सकता है।
उक्त प्रकाशन अवसर पर पालिका कार्यालय तिल्दा में नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्छा गुरु डहरिया, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष व सभापति देवा दास टण्डन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, सभापति नरोत्तम यदु, पार्षदगण, एल्डरमेन शेवजा परवीन, दिलीप देवांगन, शरद वर्मा, राहुल तेजवानी, सहित देवेंद्र अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, शैलेन्द्र डहरिया, सहित नगर के गणमान्यजन उपस्थित थे।