तिल्दा नेवरा, प्रार्थिया द्वारा दिनांक 12/09/2021 को थाना तिल्दा नेवरा में उपस्थित होकर आरोपी राजेश विश्वकर्मा के संबंध में लिखित आवेदन पेश कर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक घटना समय को वह दिशा मैदान के लिए जा रही थी जो घटनास्थल पर अचानक पीछे से आकर आरोपी गंदी नियत से उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचा और अश्लील शब्दों का प्रयोग करना विरोध करने पर हाथ खींच कर गिरा दिया जो उसने उठकर आरोपी को थप्पड़ मारना गाली दी जिससे बाद वह भाग गया इस घटना के संबंध में घर पहुंचकर अपने पिता को जानकारी दी जो ग्राम सरपंच से सलाह उपरांत रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी धारा-354 भादवि के तहत राजेश कुमार विश्वकर्मा पिता रामू लाल विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवास वार्ड क्र.03 खम्हरिया थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रायपुर के विशेष मार्गदर्शन में निरीक्षक शरद चंद्र उप निरीक्षक विक्रांत सुरेश कुमार सिंह के द्वारा अपराध करने के महज कुछ घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।