रायपुर में तीन घटनाएं घटी

रायपुर। अग्यात बदमाशों ने तिल्दा में  घर में खड़ी दो बाइक और किराना दुकान में परचुन का सामान जला दिया और गुढ़ियारी में चोर एक बाइक ले भागे। पुलिस ने अपराध दर्ज करने की औपचारिकता पूरी कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार  तिल्दा के वार्ड-20 निवासी सतीश धृतलहरे ने बुधवार शाम रिपोर्ट दर्ज कराई । इसके मुताबिक दोपहर किसी अग्यात व्यक्ति ने एक के बाद एक तीन आगजनी की घटनाएं की।

पहली उसके घर के बाहर खड़ी बाईक प्लेटिना सीजी 23-4701 और मोहल्ले के ही गणेश सत्या के ऑघर के कमरे रखी टीवीएस स्टार सीजी 04 mv7468 को आग लगा दी । तिल्दा में ही आगजनी की तीसरी घटना में विजेंद्र राजपूत की किराना दुकान में रखे सामान को भी अग्यात ने जला दिया।  सतीश की रिपोर्ट पर नेवरा पुलिस ने 436 का मामला दर्ज कर दिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *