तिल्दा नेवरा :पिछले दिनो 13 व 14 नवंबर को रायपुर मे राष्ट्रीय रोलबाल का आयोजन किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य पांच राज्यों की टीम झारखंड, उडीसा, आसम, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि सम्मिलित हुआ। जिसमे छत्तीसगढ़ के टीम ने 14 नवंबर को फाइनल मैच जीत कर स्वर्ण पदक हासिल किया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के टीम में हमारे तिल्दा नेवरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुंदरू की तीन बालिकाएं भी शामिल थी। महत्वपूर्ण बात यह है कि छत्तीसगढ़ की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल कर पुरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। जिसमे तिल्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुंदरू की तीन बालिकाएं जिनमे पहला नाम -कुमारी त्रिप्ती साहू पिता उपेन्द्र साहू (अमेरी वाले) , जो कि बी. ए. एल. एल.बी.गोविंद सारंग शासकीय लां कालेज भठापारा मे द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वही दूसरी नाम कुमारी आरती निषाद पिता राजू निषाद, जो की सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कामर्श एवं आर्ट कालेज तिल्दा नेवरा मे द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वही तीसरी नाम सानिया फैजी पिता शैख जलालुद्दीन, जो कि सेंचुरी सीमेंट कालेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है। इन तीनो की इस रोल बाल मे छत्तीसगढ़ के टीम के साथ खेलना व स्वर्ण पदक हासिल करना। क्षेत्र व पुरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह भी ज्ञात हो कि यह मैच स्वर्गीय राजेश पटेल स्टेडियम सेक्टर दो भिलाई मे आयोजित हुआ। जिसमे दुर्ग सांसद विजय बघेल जी, राजू दावडे जी, व कर्म जीत सीह बेदी आदि उपस्थित रहे।