रायपुर, राजनांदगांव प्रदेश में रोजाना सड़क हादसे की खबरों की संख्या में तेजी सी आ रही हैं। इन हादसों की वजह है सिर्फ वाहनों का तेज रफ़्तार होना और वाहनों से अपना नियंत्रण खोना फिर नतीजा अपनी या दूसरों की जान जाना या फिर जीवन भर के लिए अपंगता। रायपुर के मिनोचा पेट्रोल पंप के सामने शनिवार को आधी रात में बड़ा सड़क हादसा हुआ था जिसमे एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। बाइक पर बैठी एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर हैं। खबर मीडिया में आग की तरह फैली। अभी ताजा दुर्घटना मामले में राजनांदगांव में तेज रफ्तार ट्रेलर ने शिक्षक को रौंदा है और राजधानी में हुए एक सड़क हादसे में राजधानी के एक बड़े हास्पिटल के तीन डाक्टर्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी तेज रफ़्तार कार
हादसा सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार की टक्कर के चलते हुआ है। हादसे में घायल तीनों डॉक्टर बालाजी अस्पताल में पदस्थ हैं। हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र में हुआ है। तीनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, बालाजी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मनीष चौरसिया, डॉक्टर प्रांजल शर्मा और डॉक्टर पराग झा हादसे में घायल हुए हैं। इनमें मनीष चौरसिया की हालत गंभीर है। डॉक्टर मनीष न्यूरो सर्जन हैं। सभी को बालाजी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त सेमरिया रोड पर शांति सरोवर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में डॉक्टरों की होंडा सिटी कार पीछे की ओर से घुस गई। तीनों को कार से बाहर निकला गया,और हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉयल 112 से डॉक्टरों को तुंरत बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर दबाव पड़ा और यह गंभीर घटना घट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।