साईं भक्तों का संपन्न हुआ तीन दिवसीय साधना शिविर, शक्ति के श्री राधाकृष्ण मंदिर में किया गया था विशेष शिविर का आयोजन, विभिन्न जिलों से संगठन के पहुंचे सदस्य

सक्ती- श्री सत्य साई सेवा संगठन छत्तीसगढ़ की योजना अनुसार जोन 3 का एक दिवसीय साधना शिविर 25 जून को नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जोन 3 के बिलासपुर, जांजगीर, चांपा, सक्ती, सिवनी, रायगढ़ एवं कोरबा के साई भक्तों ने साधना शिविर में हिस्सा लिया कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन सक्ती समिति के संयोजक परस यादव के द्वारा किया गया वहीं संगठन का ध्वजारोहण राज्य के सेवा प्रभारी पी.रामा. राव द्वारा किया गया ध्वजारोहण उपरांत राधा कृष्ण मंदिर एवं सत्य साई बाबा का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया

शक्ति के श्री राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय साधना शिविर में आए वक्ताओं ने अपने अपने विषयों पर अपना वक्तव्य दिया संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र देवांगन ने सोहम का विवरण स्वास लेने और छोड़ने की सही विधि ओमकाराम का विवरण एवं उच्चारण की सही विधि का अभ्यास कराया वहीं रायगढ़ के समिति संयोजक विष्णु चरण भोल ने जप के प्रकार का महत्व एवं विधि की जानकारी दी, जिले के शैक्षणिक प्रभारी अंजू लता यादव ने साई अष्टोत्तर नामावली एवं कठिन नामों के अर्थ का अभ्यास कराया वहीं जिले के अध्यात्मिक प्रभारी राकेश देवांगन द्वारा गायत्री मंत्र का अर्थ महत्व एवं उच्चारण का अभ्यास कराया बिलासपुर के रमामणि ने भजन, नामस्मरण, सामूहिक साधना, सामान्य नियम का अभ्यास कराया वही चांपा समिति के निर्मला देवांगन द्वारा ध्यान कैसे करें अथवा ज्योतिर ध्यान का अभ्यास कराया राज्य के सेवा प्रभारी पी रामा राव द्वारा प्रशांति सेवा के संबंध में जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम के अंत में महा मंगल आरती प्रशांति ध्वज वंदन कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन चांपा समिति के विजय देवांगन द्वारा किया गया एक दिवसीय साधना शिविर में सक्ती समिति द्वारा भक्तों की आवास की व्यवस्था भोजन की व्यवस्था एवं साज सज्जा बहुत आकर्षक ढंग से की गई थी वही कार्यक्रम में संगठन के 147 सदस्यों ने भाग लिया उक्त कार्यक्रम में जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र देवांगन सक्ती के संयोजक परस यादव सक्ती समिति के सेवा प्रभारी विनोद खेतान जिला के सेवा प्रभारी एवं प्रशांति सेवा सह प्रभारी मनोज यादव समिति के सदस्य योगेश देवांगन, ज्ञान देवांगन, गिरधारी जयसवाल, स्वर्णिम यादव, साइंस गोपाल, स्वामी यादव, प्रत्यक्ष यादव, महेंद्र प्रधान, नारायण देवांगन, खेमचंद देवांगन, चंदू लाल देवांगन, दीपांशु देवांगन, जय नारायण देवांगन, का सराहनीय योगदान रहा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *