शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड की ये स्टार, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

शादियों का सीजन शुरू होते ही कई लोग शादी के बंधन में बंध रहे है, इस बीच मनोरंजन जगत के भी कई स्टार्स ने इन दिनों सात फेरे लिए है। इस बीच बॉलीवुड फिल्मों के कई हिट सांग्स को अपनी आवाज दे चुकीं गायिका शालमली खोलगड़े ने शादी कर ली है। शालमली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फरहान शेख से मुंबई में 22 नवंबर को विवाह किया था, जिसकी तस्वीर अब सामने आई हैं। यह वेडिंग बेहद ही व्यक्तिगत थी। इसमें दोनों की फैमिली के लोग ही समिल्लित थे।
अब शालमली एवं फरहान 1 दिसंबर को अपने फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन का आयोजन करने जा रहे हैं। शालमली तथा फरहान ने एक दूसरे को 6 वर्ष तक डेट करने के पश्चात् सात फेरे लिए हैं। शालमली ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ फोटोज साझा की हैं, जिनमें वह फरहान के साथ बहुत खुश दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें कि शालमली बॉलीवुड के बलम पिचकारी, मैं परेशान, दारू देसी जैसे कई हिट सांग्स को अपनी आवाज दे चुकी हैं। वही शालमली खोलगड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, तथा फैंस का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है, ततः कमेंट्स बॉक्स में सभी उन्हें बधाई दे रहे है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *