तिल्दा-नेवरा। राजधानी रायपुर मे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का निर्वाचन बड़े ही सादगी से संपन्न हुआ ।सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध सर्वसम्मति से किया गया ,जिसकी चर्चा पुरे छत्तीसगढ़ सहित देश में है ,लोगो को मानना है कि समाज के निर्विरोध चुनाव ने एक एकता मिशाल कायम किया है ,समाज की एकता से अभिभूत होकर पुर्व कार्यकारी अध्यक्ष दास जी साहू ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू , पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सनद बंटी ने गौरवान्वित महसूस किया है , कथित नेतृत्व के सानिध्य में संपन्न प्रदेश साहू समाज के निर्वाचन में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डांक्टर नरेंद्र साहू का लडृडू से तौलकर सम्मान किया गया । राजधानी रायपुर के टिकरापारा में आहूत सामाजिक चुनाव में समाज के हजारों सामाजिक गण शरीक हुए । जहां पर पदाधिकारी का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ । यह समाजिक दृष्टि से एक मिशाल रहा , जहां पर सामाजिक एकता प्रतिसाद स्वरूप पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन हुआ । उक्त अवसर पर मिडिया से मुखातिब होते हुए नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डांक्टर निरेन्द्र साहू साहब ने मिडिया के माध्यम से सामाजिक बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, मुझे निर्विरोध चयन कर अध्यक्ष जैसे महती जवाबदारी सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि साहू समाज छत्तीसगढ़ में एक मिशाल कायम किया है । उन्होंने आश्वस्त किया कि समाज के उत्थान के लिए समाज के अनुभवी लोगों है सलाह मशविरा, विचार मंथन कर समाज को नई उंचाईया तक ले जाना व समाज के सभी लोगों को समुचित न्याय मिल सके उस दिशा में काम किया जावेगा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि मेरे लिए समाज के प्रत्येक ब्यक्ति सम्मानिय है ,और समाज को किस तरह गति दिया जावे ,उस दिशा में कार्य करने का प्रेरणा भक्त माता के पावनचरणो से मिलेगा ।