मंदिर में धावा बोलने वाले चोर गिरफ्तार, ट्रेन से पहुंचे थे चोरी करने

जांजगीर-चांपा । जिले के प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिलासपुर जिले के रहने वाले अपराधियों के पास से 37 हजार 236 रुपए और एक जली हुई बाइक मिली है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। chhattisgarh news एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि, 25 अगस्त की रात नहरिया बाबा मंदिर के अंदर से 3 दान पेटी चोरी हो गई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में 3 अज्ञात चोर रैनकोट और नकाब पहने दिखे। उसी रात पास के घर से बाइक भी चोरी हुई थी। जिसके आधार पर जांच शुरू की गई

साइबर टीम ने करीब 600 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया। जिसमें 3 अज्ञात लोग चोरी की बाइक से बलौदा से होकर बिलासपुर की ओर जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। बिलासपुर में जांच करने पर एक युवक की पहचान धीरेंद्र वैष्णव उर्फ टिंकू अटल आवास थाना सरकंडा के रूप में हुई।

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो विजय और रामायण केवट के साथ मिलकर ट्रेन से जांजगीर जाने के बाद नहरिया बाबा मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी चोरी करने की बात कही। उन्होंने पैसे आपस में बांटने और भागने के लिए बाइक चुराने की बात कही।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *