छग/एमपी। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शराब तस्करी का खेल अब खुलेआम चल रहा है। वहीं पुलिस-आबकारी विभाग सिर्फ दर्शक बने बैठे हैं। दरअसल, जयसिंहनगर क्षेत्र से छत्तीसगढ़ भेजी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से पकड़ा, लेकिन आबकारी और पुलिस की लापरवाही के कारण ठेकेदार के गुर्गे मौके से गाड़ी छीनकर फरार हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरा मामला जयसिंहनगर के ग्राम विनायक का है। जानकारी के अनुसार, टेटका बस स्टैंड से होकर जंगल के रास्ते सीधी बार्डर के ग्राम चांटी के रास्ते से छत्तीसगढ़ के लिए अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो विनायक ग्राम पंचायत के सरपंच अमृतलाल सिंह के नेतृत्व में संदिग्ध वाहन क्रमांक CG-04-LF-8601 को पकड़ा। गाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी थी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर और जयसिंहनगर पुलिस को दी।
सरपंच के मुताबिक, उन्होंने थाने में पदस्थ एक विनोद नामक पुलिसकर्मी को भी खबर दी थी। लेकिन, घंटों बीत जाने के बाद भी न तो पुलिस पहुंची न ही पुलिस वाहन, इसी देरी का फायदा उठाते हुए कथित शराब ठेकेदार दीपक गुप्ता अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को धमकाकर शराब लदे वाहन को छीनकर भाग निकला। ग्रामीणों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।