आजकल दर्शक अच्छी फिल्मों की कहानी तलाश रहे हैं। ऐसी फिल्में जो कुछ अलग और नयापन लेकर आती हैं। एक्टर के दमदार किरदार के साथ बेहतर स्टोरी ही दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाने का काम करती हैं। फिर चाहे फिल्में कम बजट वाली ही क्यों ना हो। हाल ही में कार्तिक आर्यन और कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई है। ये फिल्म कम बजट में बनी थी और अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। ऐसी ही एक फिल्म जरा हटके जरा बचके आई थी जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। वहीं रिलीज हुई हाई बजट की फिल्म आदिपुरुष अपना बजट भी पूरा नहीं कर पा रही है। आइए आपको उन छोटे बजट की फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब राज किया है।
अंधाधुन
श्रीराम राघवन की फिल्म अंधाधुन एक शानदार और बढ़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू, और राधिका आप्टे ने अहम भूमिका निभाई थी। महज 32 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 456 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म की कहानी बहुत शानदार थी। वहीं, आयुष्मान की एक्टिंग के फैंस दीवाने हो गए थे। ये फिल्म देश नहीं विदेशों में भी पसंद की गई।