एनजीओ कलिंगा सोशल वेल्फेयर की टीम और किरन्दुल ईकाई सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त रूप से नाले में फसी गाय को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला…
किरन्दुल। दंतेवाड़ा जिले की लौह नगरी किरन्दुल स्थित सामज सेवी संस्था एनजीओ कलिंगा सोशल वेल्फेयर के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा को एनएमडीसी के एक कर्मचारी ने सूचना दिया कि एनएमडीसी ऑफिस से 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक बडे से नाले में एक गाय पिछले दो दिनों से फसी हुई है बताया और जैसे ही इसकी सूचना श्री दुर्गा को मिली उन्होंने बिना देरी किये तत्काल किरन्दुल यूनिट सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर संजीव यादव से सम्पर्क किया और श्री यादव जी ने भी बिना देरी किये अपने जवानो को उस नाले में फसी गाय की रेस्क्यू के लिये भेजा और कड़ी मशक्कत के बाद अंततः गाय को उस नाले से बाहर निकाल ही लिया अभी गाय वर्तमान में स्वस्थ हैं.
इन पूरे रेस्क्यू के दौरान सीआईएसएफ की टीम और कलिंगा सोशल वेल्फेयर की ओर से दिलीप सिंह की बड़ी भूमिका रही.
इस दौरान एनजीओ कलिंगा सोशल वेल्फेयर के अध्यक्ष रवि दुर्गा, सीआईएसएफ से मेजर किशोर कुमार उइके, एनजीओ के सदस्य दिलीप सिंह एवं सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे.