साल 2026 के लिए छत्तीसगढ़ में इतने दिन रहेंगे सार्वजनिक आवकाश

रायपुर। सरकारी अमले के लिए नया साल भरमार छुट्टियों के साथ आ रहा है। राज्य शासन ने इन छुट्टियों को राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। हालांकि कुछ छुट्टियां रविवार को पद रही है, जिसकी वजह से शिक्षकों और कर्मचारियों को उस छुट्टी का अतिरिक्त लाभ नहीं मिल पाएगा। दीपावली और महाशिवरात्रि जैसे त्योहार रविवार को पड रहे हैं।

इस साल 16 सार्वजनिक आवकाश कर्मचारियों और शिक्षकों को मिलेंगे। समान्य अवकाश 23 मिलेंगे, जबकि ऐच्छिक अवकाश 56 हैं। ऐच्छिक में से तीन ही ले पाएंगे फाइव डे वर्किंग की वजह से इनके अलावा 52 से अधिक 100-102 शनिवार रविवार की छुट्टी भी बनी रहेंगी।

साल 2026 के लिए छत्तीसगढ़ में इतने दिन रहेंगे सार्वजनिक आवकाश

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *