25 नवंबर को बिल्हा में होगी बैठक, तो वही 28 नवंबर को शक्ति, बाराद्वार तथा चांपा सभाओं की होगी बैठक

अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों ने 22 नवंबर को किया नैला, बलौदा, कोरबा एवं बाल्को सभाओं का दौरा
सक्ती- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पदाधिकारियों ने 22 नवंबर को जांजगीर-चांपा जिले के अग्रवाल सेवा समिति नैला,बलौदा, कोरबा जिले के बाल्को एवं कोरबा में अग्रवाल सभाओ की बैठक लेकर 9 जनवरी के परिचय सम्मेलन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की, तथा सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सभी को सहयोग करने का आग्रह किया तथा संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पदाधिकारियों द्वारा 25 नवंबर को अग्रवाल सभा बिल्हा में भी समाज बंधुओं की बैठक ली जाएगी तो वही 28 नवंबर को सुबह दोपहर 1:00 बजे अग्रवाल सभा शक्ति, शाम 4:00 बजे अग्रवाल सेवा समिति बाराद्वार,शाम 5:30 बजे अग्रवाल सेवा समिति चांपा स्टेशन एवं रात्रि 7:30 बजे अग्रवाल सेवा संघ चांपा बस्ती की बैठक होगी, परिचय सम्मेलन का आयोजन 9 जनवरी को श्याम बाबा मंदिर बिलासपुर में संभागीय अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है, तथा परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर यह वृहद दौरा कार्यक्रम निरंतर चल रहा है, एवं महासभा के पदाधिकारियों ने सभी अग्रवाल बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपने विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा अपने नजदीक की स्थानीय सभाओं में भी जमा कर सकते हैं या की सीधे बिलासपुर कार्यालय को भी प्रेषित कर सकते हैं, परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के सभी पदाधिकारी एवं सभी समितियों के संयोजक, सदस्य गण तथा अग्रवाल सभाओं के अध्यक्ष महामंत्री एवं सभी सदस्य जुटे हुए हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *