सक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र में कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत ने सघन जनसंपर्क किया इस दौरान जनपद पंचायत शक्ति के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमृतलाल सोनहर भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे,ज्योत्सना महंत ने जहां गांव-गांव में पहुंचकर सभाएं ली तो वहीं उन्होंने कहा कि आज शक्ति क्षेत्र में जिस तरह से विधायक डॉ चरण दास महंत ने काम किया है एवं आप सभी का स्नेह सदैव महंत परिवार को एवं कांग्रेस पार्टी को मिला है आने वाले चुनाव में भी आप इसी तरह से अपना सहयोग बनाए रखें एवं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार भरोसे की सरकार है जो सदैव आपके हित के लिए काम करेगी
इस अवसर पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमृतलाल सोनहर ने भी कहा कि आज हमारे क्षेत्र में महंत जी ने विकास के इतने काम किए हैं तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया है यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कार्यक्रम में काफी संख्या में मौजूद रहे