रायपुर। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली के अनुसार, राजधानी रायपुर और आस-पास के कई इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर समेत कुछ और जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने तेज हवा चलने के साथ बिजली गिरने की सभी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि, प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा और आंधी के साथ बारिश होगी।
इतना ही नहीं बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या फिर खुली जगहों में ना रहे। बारिश के दौरान लोगों से घटों में रहने की अपील मौसम विभाग ने की है।