Raipur में चंदन पेड़ों की चोरी, FIR दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर से चंदन के 20 पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है। 20 में से 14 पेड़ चोर ले गए। वन विभाग में इससे हड़कंप मचा हुआ है। परिसर में रात के समय सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी एक-एक करके चोर या बड़े तस्कर चंदन के पेड़ों को मशीन से काटकर ले गए हैं। इधर मामला प्रकाश में आते ही वन विभाग के अफसरों का कहना है कि संस्थान 155 एकड़ में फैला हुआ है। इस कारण सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

संस्थान की बिल्डिंग में ही कैमरे लगाए गए हैं। इस कारण फुटेज वगैरह नहीं मिल पा रहा है। अफसरों का कहना है कि इस संबंध में विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस की टीम स्थल पर पहुंच रही है। फिर पुलिस के साथ वन विभाग की टीम जांच-पड़ताल करेगी। बता दें कि अब चोरों की तलाश में विधानसभा भवन से लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता लेंगे, क्योंकि संस्थान के जिस इलाके में चंदन के पेड़ों की कटाई हुई है, वह विधानसभा भवन की तरफ है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *