अफसर के घर 24 लाख की चोरी

कोरबा। कोरबा जिले में कुसमुंडा क्षेत्र में SECL के CMO के घर में चोरों ने नगद कैश सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस बड़ी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस डॉग स्क्वायड Police Dog Squad के साथ मौके पर पहुंची. वहीं घर पर लगे CCTV में चोरों की सारी एक्टिविटी कैद है जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

बता दें, एसईसीएल कुसमुंडा चिकित्सा विभाग के मुख्याधिकारी अरविंद कुमार के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर ऑफिसर कॉलोनी में स्थित C 5 निवास में यह चोरी की घटना हुई. जिसकी शिकायत मिलने पर कुसमुंडा थाना पुलिस दल साथ मौके पर पहुंचे। वहीं डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी घटना की जांच के लिए बुलाया गया. मकान मालिक और SECL के CMO अरविंद ने बताया कि वह और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गए हुए थे, जब देर रात वापस आए और तालाब खोलकर अंदर घुसे तब सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. पीछे दरवाजा से खुद कर अंदर घुसे थे जहां इसके सूचना उन्होंने पुलिस को दी.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *