सूने मकान में 10 लाख की चोरी

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के ग्राम गोबरीपाट में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया । कोटा थाने में पदस्थ एएसआइ हेमंत पाटले ने बताया कि गोबरीपाट में रहने वाली सुशीला सोनी गृहणी हैं। वे अपने परिवार के साथ बिलासपुर में रहती हैं। गोबरीपाट स्थित उनके मकान में ताला लगा रहता है। कुछ दिन पहले ही सुशीला अपने मकान में आई थीं। इस दौरान यहां पर सब कुछ ठीक था। इसके बाद वे मकान में ताला लगाकर बिलासपुर चली गई थीं। शुक्रवार 29 नवंबर को वे धान बिक्री का टोकन कटवाने के लिए आई थीं।

इस दौरान उनके मकान का ताला टूटा था। दरवाजा खोलकर वे अंदर गई तो सामान बिखरा हुआ था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी से करीब 10 लाख के जेवर पार कर दिए थे। पीड़ित ने तत्काल इसकी जानकारी अपने बेटों को दी। साथ ही कोटा थाने में इसकी शिकायत की। इस पर कोटा पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। साथ ही डाग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। पुलिस की टीम ने गांव में पूछताछ के बाद एक संदेही को हिरासत में लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *