रायगढ़। सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी लगाने के बाद मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ निवासी दिव्य किशोर गुप्ता 46 साल बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार के पद पर पदस्थ हैं। उनकी पत्नी अनिता गुप्ता शिक्षक हैं और पैतृक निवास लोईंग में है। ऐसे में प्राय शनिवार या रविवार को दिव्य किशोर गुप्ता लोईंग निवास आना-जाना करते हैं।
गांव में उनका भाई प्रमथेश गुप्ता अपने परिवार के साथ रह रहा था। जहां 2 सितबंर को प्रमथेश अपने ईलाज के लिए भुवनेश्वर गया था और उसकी पत्नी मायके पुसौर गई थी। 6 सितबंर की दोपहर में दिव्य किशोर गुप्ता की मां मंजूश्री गुप्ता व बहन प्रियंमबदा गुप्ता लोईंग में अष्टपहरी का चंदा देने गए थे। तब उसकी मां लाखों के सोने-चांदी के जेवरात को अपने अलमारी में रखकर रायगढ़ आ गई थी। मंगलवार को दिव्य किशोर गुप्ता और उसकी मां सुबह पैतृक निवास लोईंग पहुंचे।
जहां उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर के सभी अलमारी खुले हुए हैं। लाॅकर टूटा हुआ है। जिसके बाद उन्हें चोरी का संदेह हुआ और जांच करने पर अलमारी में रखा करीब 5-6 लाख का सोने-चांदी का जेवरात नहीं था।ऐसे में दिव्य किशोर गुप्ता चक्रधर नगर थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।