बिलासपुर। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में पदस्थ क्लर्क clerk के घर से सोने की चेन, अंगूठी, पायल व नकदी रकम चोरी हो गई। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर रही है। आरटीएस कॉलोनी तोरवा निवासी लीला सूर्यवंशी रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में पदस्थ हैं। 22 जून की शाम 7 बजे वह बेटी को साथ लेकर ट्रेन से अपने पति भुनेश्वर सूर्यवंशी से मिलने दिल्ली गई थी।
दिल्ली से वे सभी एक साथ 30 जून को दोपहर 3 बजे शहर लौटे। घर में प्रवेश करते ही देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। दरवाजे का कुंदा भी टूटा हुआ मिला। बीच में लगे जाली वाले लोहे के दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ मिला। बेडरूम में आलमारी का सामान बाहर बिखरा पड़ा था। सोने की चेन, सोने की दो अंगूठियां, चांदी की पायल व कैश 12 हजार रुपए चोरी हो चुका था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।