प्रेम-प्रसंग के चक्कर में युवक ने गँवाई अपनी जान

दरभंगा: देश से आए दिन कई तरह के दिल दहला देने वाले मामले सामने आते रहते है इस बीच बिहार के दरभंगा में बाजितपुर ओपी इलाके के पंडौल (परौल) चौक पर रविवार रात लगभग नौ बजे प्रेम-प्रसंग मामले में एक शख्स का कुछ व्यक्तियों ने पीट-पीटकर क़त्ल कर दी। मृतक की पहचान माउंबेहट निवासी मिथिलेश झा के इकलौते बेटे अभिषेक कुमार झा के तौर पर की गई है।
वही कहा जा रहा है कि माउंबेहट गांव के छह व्यक्तियों व बहेड़ा थाने की अधलोआम पंचायत के रसीदपुर गांव के कुछ व्यक्तियों के बीच रात में खूब मारपीट हुई थी। इस झगड़े में अभिषेक कुमार झा की मौत हो गई, जबकि राहुल भास्कर व शैलेश कुमार झा बुरी तरह चोटिल हो गए। दोनों को DMCH हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इनमें से राहुल भास्कर की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया।
वही मामले की तहरीर पाकर सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद, बेनीपुर डीएसपी डॉ. कुमार सुमित, बहेड़ा थाने के इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह, SIT इंस्पेक्टर मदन प्रसाद, बहेड़ा थानाध्यक्ष सुरेश राम, एसआई रंजीत कुमार चौधरी, मनीगाछी थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार व बाजितपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार के अतिरिक्त विशेष सुरक्षा बल के महिला एवं पुरुष जवान अवसर पर पहुंचे तथा इस घटना की जांच की। घटनास्थल बहेड़ा थाना व बाजितपुर ओपी की बॉर्डर पर है। इस मामले के पश्चात् बहेड़ा थाने की पुलिस ने घायलों को DMCH हॉस्पिटल पहुंचाया। जिसके पश्चात् हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने अभिषेक कुमार झा को मृत घोषित कर दिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *