युवक बुजुर्ग पर भड़का, कुल्हाड़ी से वार कर किया जख्मी

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग के कनपटी के पास गंभीर चोट पहुंची और वह बेहोश हो गया। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम कमरगा की रहने वाली रूपई उरांव (40) ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके ससुर रामलाल उरांव घर के आंगन में जलाऊ लकड़ी इक्ट्ठा कर रखा था।

शनिवार की शाम को मोहल्ले का परखित चौहान उसमें से एक लकड़ी को उठा कर ले गया, जिसे रामलाल ने देख लिया था। रविवार सुबह करीब 7 बजे जब रामलाल महुआ बीनने के लिए जा रहा था, तो परखित चौहान अपने घर के बाहर कुल्हाड़ी को धार कर रहा था। तब रामलाल ने उसे लकड़ी ले जाने की बात कही, तो परखित गुस्से में आ गया। जान से मारने की नीयत से धारदार कुल्हाड़ी लेकर उसके तरफ दौड़ते हुए आया और कान के पास हमला कर दिया।

इससे रामलाल को गंभीर चोट पहुंची और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसके कान के पास से खून निकलने लगा। इस दौरान मारपीट की आवाज सुनकर रूपई और पति वहां पहुंचे, तो परखित मौके से भाग गया। जिसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और रूपई ने मामले की सूचना लैलूंगा थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109 BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *