भूपेश सरकार पर लगाए 1500 करोड़ घोटाले के आरोप,राशन दुकानों के सामने किया जमकर प्रदर्शन।
किरंदुल। भाजपा मंडल किरंदुल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार नगर के राशन दुकानों के सामने धरना दिया खूब नारेबाजी की। मंडल अध्यक्ष सिंगासन गुप्ता महामंत्री संजीव दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को देखते हुए देश की गरीब जनता को 5 किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया था लेकिन छत्तीसगढ़ में उनका दिया हुआ चावल जनता तक नहीं पहुंचा। क्योंकि चावल को भूपेश सरकार डकार गईं। 1500 करोड़ के कांग्रेस ने जो चावल की हेराफेरी की है उसे लेकर अब पूरे प्रदेशभर में असंतोष व्याप्त है। कांग्रेस सरकार से भाजपा मांग कर रही है कि अब प्रति क्विंटल के हिसाब से जनता को पैसे दें। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सिंगासन गुप्ता महामंत्री संजीव दास अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख नजमुल हक मनोज छालीवाल जोशना सवाई अंजलि शर्मा राजेश्वरी युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बी उद्देश्य उपाध्यक्ष साहिल छालीवाल महामंत्री सुजीत सोनकर कार्यालय प्रभारी बी माधव सरस्वती व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।