महिला किसान ने दबंगई पूर्वक खेत पर जोताई करने का लगाया आरोप

न्याय नहीं मिलने पर राजभवन घेराव की चेतावनी 
तिल्दा-नेवरा । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में दबंगों के द्वारा किसान की खेत पर जबरन जोताई किये जाने का बड़ा आरोप लगा है ।वहीं पर पीड़ित ने कहा है कि इस मामले पर उसे न्याय नहीं मिलने पर राजभवन‌ की ओर रूख करेंगे , उन्होंने राजभवन घेराव की चेतावनी दिया है । मामला रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है । बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला किसान ने इस मामले की शिकायत विगत माह 28 जुलाई को तिल्दा-नेवरा थाने में लिखित में दर्ज करवाई थी। उनका आरोप है कि दबंगों के द्वारा बलपूर्वक उनके खेत पर हल चलाना गया है , उन्होंने आरोपी ब्यक्ति पर ठोस कार्रवाई की मांग की थी , लेकिन बीस दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है , जिसके चलते पीड़ित पक्ष में मायूसी छा गई है वहीं उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते दबंगों का हौसला बुलंद हो गया है । इस मामले पर पीड़ित महिला किसान आशा देवी साहू का कहना है कि दबंगों के द्वारा इतनी बड़ी अपराध करने के बावजूद वे खुले में घुम रहे हैं , पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है ‌जिससे वह ब्यथीत है उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि आगामी 26 अगस्त तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जाता तो दुसरे दिन 27 अगस्त को राजभवन रायपुर के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए घेराव करेंगे , ‌वही राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम व नरेन्द्र मोदी विचार मंच के दास साहू ने कहा कि पीड़ित महिला किसान आशा देवी साहू को न्याय नही मिलने पर उनके समर्थन में राजभवन कूच किया जावेगा । दास साहू प्रदेश महासचिव ने आगे कहा कि उनके द्वारा शासन प्रशासन से निवेदन किया गया है कि आगामी 26 जनवरी के पहले आरोपी को कानून के शिकंजे में लेकर जेल भेजे जावे । ताकि पीड़ित महिला को न्याय मिल सके । गौरतलब हो‌ पीड़ित महिला किसान आशा देवी साह वर्तमान में जिलाध्यक्ष,फोरम व नरेन्द्र मोदी विचार म़च का सक्रिय सदस्य हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *