बेटी और पति ने की थी पिटाई, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के घुटरापार में एक महिला की पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति और बेटी को आरोपी बनाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को घरेलू विवाद के दौरान महिला के साथ मारपीट की गई थी। आरोप है कि शराब सेवन और अवैध संबंध के शक में पति और बेटी ने मिलकर महिला की पिटाई की। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे परिजन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए थे।

इलाज के दौरान महिला की हालत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए आरोपी पिता और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *