सिरमौर। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन व आसपास के इलाकों के लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बता दे आज शाम 7 बजे के आसपास मौसम ने अचानक करवट ली। वहीं बिजली कड़कने लगी व मूसलाधार बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चलने लगी। वहीं अचानक आई इस बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
बारिश से तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी अपने पूरे जोर पर कहर बरपा रही थी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले चार दिन तक बारिश व तेज तूफान चलने की भी संभावना है।