पोंड़ी से तीन किलोमीटर की दूरी में ग्राम मारियाटोला के ग्रामीणों ने पक्की सड़क बनाने हेतु शासन से मांग की है उक्त रोड अभी बरसात होते ही कीचड़ से लथपथ हो जाता है जिससे आमजनों को काफी दिक्कतें होती है उक्त मांग वहा के निवासियों ने कई वर्ष पूर्व भी किया जिसे अब तक पूरा नही किया गया पोंडी बायपास से मां की दूरी 2 किलोमीटर है उक्त रोड में काफी लोगों की निजी जमीन भी आती है जिसे सभी ने मिलकर शासन को सड़क निर्माण हेतु देने कि बात कही सभी ने स्टांप पेपर में हस्ताक्षर भी कर दिए है सभी ग्रामीणों ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और माननीय मंत्री महोदय अकबर जी से मांग किया है की यह रोड जल्द निर्माण कराया जाए जिससे सभी गांव वालो को होने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके।