प्रशासन एकादश और पत्रकार इलेवन की टीम ने क्रिकेट खेलकर दिया सद्भावना का सन्देश

बेहतर प्रदर्शन कर प्रशासन एकादश बना विजेता

बलौदाबाजार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार क़ो पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में प्रशासन एकादश और पत्रकार इलेवन के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। मैच में दोनों टीमों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें प्रशासन एकादश क़ी टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बना। विजेता टीम के कप्तान कलेक्टर दीपक सोनी एवं उप विजेता टीम के कप्तान नरेश गनशानी क़ो ट्रॉफी प्रदान किया गया।

टॉस जीत कर प्रशासन एकादश क़ी टीम ने पहले बल्लेबाजी चुना और निर्धारित 7 ओवर में 7 विकेट खोकर 71 रन बनाए ।72 रन के लक्ष्य क़ा पीछा करते हुए पत्रकार इलेवन क़ी टीम ने निर्धारित 7 ओवर में 36 रन ही बना सके। इस तरह से प्रशासन एकादश 36 रन से विजयी हुआ। बैटिंग और बॉलिंग में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशासन एकादश से विनय वर्मा को मेन ऑफ़ द मैच एवं प्रशासन एकादश से अक्षय तिवारी व पत्रकार इलेवन से खिलेश्वर जायसवाल ऑल राउंडर रहे।

कलेक्टर सोनी ने कहा कि इस प्रकार के खेल के आयोजन से मेल मिलाप बढ़ता है और एक दूसरे क़ो जानने का भी मौका मिलता है। खेल में हार -जीत होता ही है लेकिन सबसे बड़ी बात खेल भावना है जिसमें खिलाडी अपने टीम के लिए खेलता है। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने टीम भावना के साथ उत्साह के साथ खेला। संचालक कृषि राहुल देव ने कहा कि बहुत अच्छा मैच रहा। प्रशासन और पत्रकार या नागरिकों के साथ इस तरह के मैच होने से सद्भावपूर्ण वातावरण बनता है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अपर कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम प्रकाश कोरी, संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर रजनी छड़ीमली, खेल अधिकारी प्रीति बंछोर सहित अधिकारी- कर्मचारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।

क्रमांक/106

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *