भानसोज परिक्षेत्र साहू समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारीओ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत बाना (आरंग ) मे आयोजित किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक (रायपुर ग्रामीण) मोतीलाल साहू, विधायक (अभनपुर) इंद्र कुमार साहू, विधायक (राजिम) रोहित साहू, व पूर्व विधायक चंद्रशेखर साहू अभनपुर शामिल हुए एवं इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने, परिछेत्र साहू समाज के अध्यक्ष गोविंद साहू के मांग पर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत जी ने ग्रामीण साहू समाज बाना के लिए 10 लाख रुपए भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किया, एवं परिक्षेत्र साहू समाज भवन के लिए 15 लाख घोषणा किये, साहू समाज के सभी विधायको ने समाज की उन्नति प्रगति खुशीहाली के लिए मार्गदर्शन एवं सुझाव दिए, विधायक रोहित साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के द्वारा राजिम में माता राजिम के कांस्य प्रतिमा70 फिट के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है जो साहू समाज के लिए गर्व कि बात है.