तिल्द नेवरा, रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा जनपंद पंचायत के समीपस्थत ग्राम पंचायत मानपुर परसदा के सरपंच यहां के घर मे बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बचे बता दे कि बीते दिन देर शाम को आसमान में अचानक शाम के समय बादल छा गये। और आंधी तुफान ने ऐसा कहर बरपाया, कि बड़े बड़े पेड़ , होडिंग, विद्युत पोल गिर गये। जिसके चलते गांव में रात भर विद्युत व्यवस्था पुरी तरह से ठप हो गयी उसी दिन आंधी तुफान ने ऐसा ताड़व किया की सरपंच नीलू नरेंद्र वर्मा के घर बड़ा हादसा होते होते उनके घर परिवार के लोग बाल बाल बचे लेकिन सरपंच के घर की बहन सुनीता वर्मा और उसकी बेटी मीनाक्षी वर्मा दोनों को इस तूफान से घर में लगे चादर की सिट गिरने से सरपंच की बहन सुनीता वर्मा और उसकी बेटी मीनाक्षी वर्मा दोनों के सिर पर गहरी चोट आई है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत परसदा मानपुर के सरपंच नीलू नरेंद्र वर्मा ने बताया कि उनके घर के घरेलु समान के अलावा घर की चादर की सिट हवा में उडाकर गिर गई । जिससे छति पहुंची है। जिसकी मुआवजा राशि के लिए प्रशासन से मांग की है।
