बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी में सड़क पर पैदल जा रहा 24 वर्षीय युवक युवक सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने स्वयं पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने अपना ट्रक भी पुलिस को सौंप दिया। घटना रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर गोपी पेट्रोल पंप के पास सुबह 5 बजे हुई। दरअसल, मिथलेश सेन पलारी नगर के वार्ड 13 का रहने वाला हे। वो गुरुवार की सुबह रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सुबह 5 बजे पैदल जा रहा था।
इसी दौरान बलौदाबाजार से रायपुर जा रहे सीमेंट लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मिथलेश सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मिथलेश को गंभीर रूप से घायल देख ड्राइवर ट्रक को किनारे रोककर तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, ट्रक ड्राइवर ने स्वयं पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। उसने अपना ट्रक भी पुलिस को सौंप दिया। पलारी नगर के वार्ड 13 निवासी मिथलेश सेन सैलून चलाकर अपना जीवनयापन करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।