रायपुर पुलिस के पिंक गश्त टीम ने छात्राओं को किया अवेयर

रायपुर – मंजूलता राठौर, टीआई, खम्हारडीह थाना एवं कौशलेंद्र ध्रुव, हेड कांस्टेबल रायपुर द्वारा कटोरा तालाब स्थित एक्सेल टेली की छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा के लिये तत्पर रायपुर पुलिस की ‘ पिंक गश्त 2021’ के बारे में जानकारी साझा की गई । जिसके अंतरगत ऑटो टैक्सी या किसी अपरिचित के वाहन में बैठते समय किसी अनहोनी होने की आशंका पर वाहन का नंबर एवं ड्राईवर की फोटो को खींचकर अपने परिजनों या पुलिस को 94791 90167 या 94791 92099 पर वाटसअप व्हट्साप करें । लडकियां आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करें। सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करें । अनजान लोगों से दोस्ती करने और अपनी निजी बातों को साझा करने से बचें। अनजान लोगों पर भरोसा न करें, आदि। एक्सेल टेली के संचालक मनोज चावला ने इसके लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *