बिपिन रावत के साथ हुए हादसे से परेशान हुए गांव के लोग, बाबा केदार से की सलामती की दुआ

तमिलनाडु के कोयंबटूर एवं सुलूर के बीच कुन्नूर में बड़ी दुर्घटना हुई है। वायु सेना का विमान एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी वाईफ मधुलिका रावत एवं उनके परिवार के कुछ सदस्य भी सवार थे। हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। इस खबर ने पूरे देश में हलचल उत्पन्न कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी सहित हाई कमान मीटिंग चल रही है। दूसरी तरफ दिल्ली मंत्रीमंडल की आपात बैठक चल रही है जिसमें एनएसए अजीत डोभाल भी उपस्थित थे। पूरा देश उनकी सलामती की दुआएं कर रहा है।
सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड से संबंध रखते थे। आर्मी चीफ से सेवानिवृत होने के पश्चात् उनको सीडीएस बनाया गया था। वो तीनों ही सेनाओं के सबसे बड़े सैन्य अफसर थे। वो भारत के पहले सीडीएस भी थे। बिपिन रावत के विमान क्रैश के पश्चात् अब लोग उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं। पूरा उत्तराखंड उन्हें अपने गौरव की भांति देखता था। जब उनको सीडीएस नियुक्त किया गया था तब भी उनके गांव में जश्न मना था।
जनरल बिपिन रावत को भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाए जाने से उनके पैतृक गांव सैंण में लोग खुशी से झूम उठे थे। आज जब उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है तथा वो गंभीर तौर पर घायल बताए जा रहे हैं। उनके गांव की स्थिति एक दम बदल चुकी है। लोग बाबा केदारनाथ से उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। लोग टक टकी लगाकर टीवी देख रहे हैं। लोग एक दूसरे के घर जाकर भी उनकी स्थिति की खबर ले रहे हैं। जनरल रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव के मूल निवासी हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *