पेट्रोलिंग टीम ने बिछड़े मासूम को परिजनों से मिलाया

कोरबा। खाकी के पीछे भी संवेदनशीलता छिपी होती है। यह बात उस वक्त साबित हो गया, जब पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस कर्मियों की नजर खेलकूद में व्यस्त बच्चों के बीच गुमशुम बैठे मासूम पर पड़ी। पुलिस कर्मियों के मन में आशंका हुई। उन्होंने बुरी तरह घबराए मासूम को खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया। मासूम ने अपनेपन का अहसास होते ही पूछे गए सारे सवालों का जवाब पुलिस अंकल को दे दिया। पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद न सिर्फ माता पिता को खोज निकाला, बल्कि बालक को रेलवे स्टेशन से लौटे पिता के सुपुर्द भी कर दिया। यह वाक्या रविवार की दोपहर कटघोरा वनमंडल स्थित पर्यटन केंद्र बुका में सामने आया।

दरअसल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने नववर्ष के मद्देनजर पर्यटन व पिकनिक स्पॉटों में पेट्रोलिंग के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश पर तमाम थाना चौकी प्रभारियों ने अमल शुरू कर दिया है। बांगो थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा के निर्देश पर एएसआई राजेंद्र राठौर आरक्षक जयप्रकाश यादव व गजेंद्र सिंह के साथ पेट्रोलिंग पर बुका की ओर गए हुए थे। पेट्रोलिंग पार्टी लोगों को समझाईश देते हुए बुका जल बिहार के समीप पहुंची, जहां वाहन को खड़ी कर नीचे उतरते ही पुलिस कर्मियों की नजर पर्यटन केंद्र में खेल रहे बच्चों पर पड़ी। उनके बीच एक मासूम गुमशुम बैठा हुआ था।

पुलिस कर्मियों को उसके हाव भाव से अनहोनी का अहसास हुआ। उन्होंने बच्चे से बात करने का प्रयास किया, लेकिन मासूम बुरी तरह घबराया हुआ था। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ से काम लिया। वे मासूम को अपने साथ समीप ही स्थिति कैटिंन ले गए, जहां पहले तो भरपेट खाने पीने का सामान दिलाया, इसके बाद अपनेपन से पूछताछ शुरू कर दी। मासूम भी अपनेपन का अहसास होते ही उनसे घुलमिल गया। उसने अपना नाम तक्ष पोर्ते, माता का नाम गायत्री व पिता का नाम दिलीप पोर्ते बताया। उसने अपने पिता के लोको पायलट होने की जानकारी दी। वह माता पिता का मोबाइल नंबर नही बता सका।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *