अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यालय का उद्घाटन किया गया

तिल्दा नेवरा विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन का आयोजन तिल्दा नगर में 28 जनवरी को होने वाला है जिस हेतु आज नगर के कृष्णा टावर में छात्रशक्ति सम्मेलन कार्यालय का उद्घाटन नगर के युवा व्यवसायियों एवं समाज सेवियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती भारत माता और विवेकानंद स्वामी जी के पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा कार्यालय का फीता काटकर के उद्घाटन किया गया। अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया जिसमें भागबली साहू व ईश्वर यदु…. ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के सबसे बड़े छात्र संगठन है जो लगातार छात्र हित के साथ-साथ देश हित में काम करने वाली छात्र संगठन है यह छात्र संगठन सदैव देश के सेवा के प्रति समर्पित रहने को संकल्पित है वही ABVP के विभाग संयोजक लक्ष्य साहू ने बताया की आयोजित हो रहे जिला सम्मेलन में जिलेभर के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे एवं आने वाले समय में अपने स्थान एवं विकास के विषयों पर चर्चा करेंगे।

ABVP के जिला सह संयोजक अंजलि गिरी गोस्वामी ने बताया कि इस कार्यालय से जिले के सभी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क किया जा सकेगा और आने वाले समय में कार्यक्रम के विचार-विमर्श चर्चा इसी कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में abvp जिला विद्यार्थी विस्तारक कपूर सूर्यवंशी ने अभाविप का इतिहास रखते हुए कहा कि पिछले 75 वर्षों से विद्यार्थी परिषद छात्रहितों के कार्य करते हुए देशहित एवं समाजहित में विद्यार्थियों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उक्त कार्यक्रम में नगर के युवा व्यवसायी सौरभ जैन… ने ABVP के सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए सम्मेलन के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के महेश वर्मा जी तथा अभाविप के जिले एवं नगर के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *