(राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम विधायक ) वानाथी निवासन जी, (राष्ट्रीय महामंत्री एवम राज्य सभा सांसद ) इंदु गोस्वामी जी का छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर है भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशा भाऊ ठाकरे परिसर में बैठक लिया गया प्रदेश शालिनी राजपूत जी के नेतृत्व मे मंच संचालन विभा अवस्थी जी ने सुरु आभार व्यक्त चम्पादेवी पावले ने किया चुनावी गतिविधियों को देखते हुए यह आवश्यक बैठक प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला प्रभारियों की रखी गई, सभी जिला प्रभारी संपूर्ण जानकारियों
वह सूची एवं साथ में कमल सखी सूची के साथ आये थे साथ लाभार्थी सेल्फी अभियान के तहत कार्य के लिए बहनो को सम्मानित भी किया गया दंतेवाड़ा ज़िला से ओजस्वी मंडावी ममता गुप्ता किरण भदौरिया लता मरकाम सुमनप्रभा यादव की बसठक मे उपस्थिति रही